जबलपुरमध्य प्रदेश
कलियुगी पिता की करतूत : मां को घर से निकालने की बात पर बेटे को घोंपा चाकू
जबलपुर, यशभारत। रांझी के बजरंगनगर में माता-पिता के घरेलु विवाद के चलते पिता ने अपने ही बेटे के ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया। दरअसल पिता घरेलु विवाद के चलते मां से मारपीट कर उसे घर से भगा रहा था। जब बेटे ने उसका विरोध किया तो जमकर मारपीट कर, हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरेापी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार विक्की चौधरी 20 वर्ष निवासी बजरंगनगर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता संतोष चौधरी एवं उसकी मां मीरा चैाधरी का 4-5 दिन पहले से घरेलु विवाद चल रहा था। उसी बात को लेकर उसके पिता संतोष उसकी मां मीरा को घर के सामने गालीगलोज करते हुये मां को घर से निकलने के लिये कहने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से हमलाकर घायल कर दिया।