जबलपुरमध्य प्रदेश
कर्मयोगी पंडित सत्येन्द्र पाठक स्मृति चिकित्सालय भवन निर्माण की मुख्यमंत्री शिवराज ने रखी आधारशिला
जबलपुर/कटनी, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को शासकीय जिला अस्पताल में बनने वाले तीन मंजिला सर्वसुविधायुक्त भवन कर्मयोगी पंडित सत्येन्द्र पाठक चिकित्सालय भवन के निर्माण की आधार शिला रखी। भवन का निर्माण विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा अपने पिता पंडित सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में लगभग 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला अस्पताल में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजन कर कुदाल चलाकर भवन निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रदेश के वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद वीडी शर्मा, विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।