जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

करोड़ों का फर्जीवाड़ा : कोतमा के नटवरलालों  को कटनी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम तलाश में जुटी

अनूपपुर कोतमाl आयरनओर कम्पनी को हथियाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाकर कब्जा करने का सनसनीखेज  मामला सामने आ रहा है यदि तत्काल जांच हुई तो बड़ा फर्जी बाड़ा सामने आ सकता हैl  मामला दर्ज होने के बाद करोड़ों की घोटाले में बारीकी से पड़ताल जारी हैl

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपये के आयरनओर कम्पनी को हथियाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाकर कब्जा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है कम्पनी के 06 पार्टनर में से 04 ने जिसमें दो कोतमा निवासी है ने कूटरचना करते हुए कटनी निवासी दो पार्टनरों के फर्जी तरीके से त्याग पत्र लगाकर कम्पनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया दोनों पार्टनरों के अलग अलग शिकायत पर कटनी कोतवाली एवं माधवनगर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटनी में एफआईआर क्र० 0588/2024 दिनांक 27-07-2024 को सुरेंद्र सिंह सलूजा पिता स्व० सम्पूर्ण सिंह सलूजा निवासी मकान नम्बर 26/52 मधाई का बगीचा अल्फर्ट गंज कटनी एवं माधवनगर थाने में दूसरे पार्टनर हरनीत सिंह लाम्बा पिता कृष्ण देव सिंह लाम्बा ने एफआईआर क्र० 0627/2024 दिनांक 27- 07-2024 के तहत अलग अलग हिमांशु श्रीवास्तव, सनमती जैन, सुनील अग्रवाल व लाची मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि यूरो प्रतीक इस्पात इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक हिमांशु श्रीवास्तव, सनमती जैन, सुनील अग्रवाल एवं लाची मित्तल ने आपस में मिलकर षडयंत्र पूर्वक आवेदक एवं कम्पनी को नुकसान पहुंचाने के नियत से आवेदक का फर्जी कूटरचित त्याग पत्र बनाकर उनके जानकारी के बिना कम्पनी से निकाल दिया है दोनों आवेदकों के शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है इनमें से सनमती जैन व सुनील अग्रवाल कोतमा के निवासी है लिहाजा कटनी व माधवनगर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच पुलिस कोतमा में लगातार दबिश देकर दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

 

आवेदकों ने पुलिस को बताया है कि सिहोरा के हरगढ़ में संचालित यूरो प्रतीक इस्पात इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में वे कम्पनी अधिनियम 1956 के अधीन पंजीकृत हैं और निर्देशक के पद पर दिनांक 05/04/2024 को संचालक मंडल के संकल्प अंतर्गत नियुक्त हुए हैं इस कम्पनी में चार अन्य निर्देशक भी हैं जिनमें हिमांशु श्रीवास्तव, सनमती जैन, सुनील अग्रवाल व लाची मित्तल है दिनांक 24/07/2024 को उनको जिला कलेक्टर कार्यालय जबलपुर से यूरो प्रतीक इस्पात इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशकों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया जब वे वहां गये तो अधिवक्ता अंकित अग्रवाल एवं सोहेब हसन ने कहा कि हम कम्पनी के तरफ से उपस्थित हुए हैं हमने जब उनसे कहा कि हमने कभी भी कम्पनी की ओर से किसी और को उपस्थित होने के लिए नहीं कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu