जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

करोड़पति चेयरमैन बिशप: 48 बैंक खातेे, 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा नगद बरामद

IMG 20220908 WA0002

जबलपुर, यशभारत। आर्थिंक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने गुरुवार सुबह जबलपुर में ‘द बोर्डं ऑफ एजुकेशन चर्चं ऑफ नार्थं इंडियाÓ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर दबिश दी। शुरुआती पड़ताल में उनके घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए नकद के अलावा 18 हजार यूएस डॉलर (करीब 14.35 लाख रुपए) भी मिले हैं। इसके लिए ईओडब्ल्यू को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। उनके पास 9 लग्जरी कारें, 32 घडिय़ां और 2 किलो सोना भी मिला है। हालांकि बिशप पीसी सिंह घर पर नहीं मिले, वे फिलहाल जर्मनी में हैं। घर में उनका बेटा मिला।

बिशप पर सोसायटी के स्कूलों को फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। जिसे उन्होंने निजी कामों में खचज़् किया और धामिज़्क संस्थानों को ट्रांसफर कर दिया। इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम, खुद की मजीज़् से बदलकर चेयरमैन की कुसीज़् पर काबिज होने का आरोप भी है। श्वह्रङ्ख की टीम बिशप के घर और ऑफिस से उनके द्वारा की गई वित्तीय गड़बडिय़ों के दस्तावेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक श्वह्रङ्ख की कार्रंवाई जारी थी। बिशप ने स्कूल में उपयोग किए जाने वाली जमीन का व्यवसायीकरण करते हुए उसे बैंक और वेयरहाउस को किराए पर दे रखा है। ईओडब्ल्यू ने बिशप के अकाउंट ऑफिस को सील कर दिया है। बिशप का अकाउंट ऑफिस खुलेगा तो तब और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

 

-80.72,000/-रूपये के सोने के जेवर ।
-इंडीवर कार – MP 20 CD 8043
-टोयोटा इनोवा -MP20 CD7003
-महिन्द्रा TUV 300 – MP20 CH 5724
-फोर्स ट्रेवलर MP20 BA 5074
-हुंडई सेंट्रो
–MP20 CA 8076 डिस्कवरी MP20 C 5891
-होंडा सिटी MP 20 CL 0892
-रॉयल इनफील्ड MP20  MU 3990

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button