करवाचौथ की थाली नहीं खरीदने पर पति ने की जमकर मारपीट : पीडि़ता की बहन दिखा रही थी सजी थाली, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। करवाचौथ की सजी हुई थाली को बाजार से लाने को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया। जिसके बाद जल्लाद पति ने जमकर मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय पीडि़ता निवासी ग्राम मझगवां ने बताया कि वह रीवा की रहवासी है। उसकी शादी फ रवरी 2019 में ग्राम मझगवां थाना पनागर निवासी भूपेन्द्र शुक्ला के साथ हुयी थी वर्तमान में उसकी 2 वर्ष की बेटी है । उसके पति छोटी छोटी बातों केा लेकर अक्सर उससे विवाद कर मारपीट करते हैं उसके घर के बगल में ही उसकी बड़ी बहन जया शुक्ला की शादी हुयी है वह जब भी अपनी बड़ी बहन से बात करती है तो पति बात करने से मना करते है । उसकी बड़ी बहन एवं उनकी सास सावित्री शुक्ला घर आईं थीं और करवाचौथ की सजी हुई थाली दिखा रही थीं । रात में उसका पति आया और कहने लगा कि अपनी बहन को घर बुला रही हो। वह थाली दिखा रही थी, यह कहते हुए जमकर मारपीट कर दी उसे आंख के पास चोट आई है।