कटनी में 3 साल की बच्ची से दरिन्दगी, मासूम जबलपुर मेडिकल में भर्ती : माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को उठाकर ले गया था दरिन्दा
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत । कटनी के कैमोर में झगझोर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। 3 साल की उम्र में जिस बच्ची से ठीक ढंग से बोलना और चलना भी नहीं आया उसके साथ 28 साल के बहशी युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। जानकर हैरानी होगी कि बच्ची के मजदूर मां-बाप उसके साथ सो रहे थे और दरिन्दा उनकी नींद का फायदा उठाकर, बच्ची का मुंह दबाकर अपने साथ ले गया। निर्माणाधीन मकान में उसके साथ दुराचार किया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब तीन साल की बच्ची खून से लथपथ अपने मां-बाप के पास पहुंची और रोते हुए तोतली जुबान में पूरे हादसे की कहानी बयां कर दी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए तत्काल युवक केा गिरफ्तार किया तो वहीं, तीन साल की पीडि़ता बच्ची को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
कटनी के कैमोर थाना प्रभारी सुदेश सुमन ने पूरे मामले की जानकारी ेदेते हुए बताया कि कैमोर में 11 सितंबर 2022 को पीडि़त दंपत्ति अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात में जब पूरा परिवार सो रहा था तभी पड़ोसी 28 वर्षीय युवक आया और सोते हुए बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची को बिस्तर में ना पाकर माता-पिता यहां वहां खोजने लगे। उसके कुछ देर बाद बच्ची घर आते हुए दिखी। जो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी।
बिलखते रहे माता-पिता
बच्ची की हालत देखकर माता पिता को समझते देर ना लगी। वहीं, बच्ची ने भी कहानी बयां कर दी। जिसके बाद बिलखते माता-पिता अपनी नन्हीं बालिका को लेकर थाने पहुंचा।
होटल में काम करता है युवक
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी कटनी का निवासी है और कैमोर में किराए के मकान में रहकर, चाय-समोसे की दुकान में मजदूरी करता है। पड़ोसी होने के नाते युवक की पहचान पीडि़त माता-पिता और बच्ची से हो गयी थी। उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया।
खबर प्रकाशित करने का मकसद सिर्फ सचेत करना….
यशभारत में यह खबर प्रकाशित करने का मकसद सिर्फ आमजनों को सचेत करना है। ताकि ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। यशभारत आगाह करता है कि परिजन अपने बच्चों को अकेला ना छोडं़े और हमेशा सावधान रहें।