कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

कटनी में चंद घंटे भी नहीं रह पाए एएसपी अभिषेक राजन  दोपहर में ज्वाइनिंग, शाम को आदेश निरस्त, राजन की जगह संतोष डेहरिया की पोस्टिंग 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के भोपाल तबादले के बाद गृह विभाग द्वारा विशेष सशस्त्र बल जबलपुर में उप सेनानी के पद पर पदस्थ अभिषेक राजन को कटनी जिले में पदस्थ किया गया था।

 

शुक्रवार की दोपहर श्री राजन ने यहां पहुंचकर अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया गया, लेकिन शाम होते-होते गृह विभाग से एक नया आदेश जारी हो गया। नए आदेश में श्री राजन का स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें जबलपुर में यशावत पदस्थ किया गया और उनके स्थान पर उप सेनानी छठवीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जबलपुर में पदस्थ संतोष डेहरिया का शहडोल एएसपी का तबादला निरस्त करते हुए कटनी जिले में पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया है। इस तरह श्री राजन कटनी में ज्वाइनिंग के बाद कुछ घंटे ही यहां रह पाए। इस पूर घटनाक्रम के पीछे जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक अभिषेक राजन के भाई अनुपम राजन राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं और श्री राजन की कटनी में पोस्टिंग के पीछे निर्वाचन आयोग का ही नियम आड़े आ गया है।

 

यही कारण है गृह विभाग को इस नियुक्ति को तत्काल निरस्त करना पड़ा। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन के अंदर ही श्री डेहरिया कटनी पहुंचकर पदभार ग्रहण कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button