कटनी जंक्शन होकर चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिली सुविधा, जनवरी और फरवरी में 34 ट्रेनों के संचालन का रेलवे ने लिया निर्णय

कटनी, यशभारत। रेल प्रशासन द्वारा आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी पुणे मऊ और नागपुर दानापुर के बीच 34 विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया गया है। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के कटनी स्टेशन से भी गुजरेगी।
जिसमे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मऊ कुंभ मेला विशेष सेवा टे्रन 9 जनवरी, 17 जनवरी, 22 जनवरी, 25 जनवरी, 5 फरवरी, 22 फरवरी और 26 फरवरी को 11.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01034 कुंभ मेला विशेष गाड़ी 10 जनवरी, 18 जनवरी, 23 जनवरी, 26 जनवरी, 6 फरवरी, 23 फरवरी और 27 फरवरी को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडय़िा, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आजमगढ़ में रूकेगी। इस टे्रन में दो वातानुकूलित 2 टियर, चार वातानुकूलित 3 टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी रहेंगे। इसी तरह पुणे मऊ कुंभ मेला विशेष गाड़ी संख्या 01455 आगामी 8 जनवरी, 16 जनवरी, 24 जनवरी, 6 फरवरी, 8 फरवरी और 21 फरवरी को पुणे से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01456 कुंभ मेला विशेष गाड़ी 9 जनवरी, 17 जनवरी, 25 जनवरी, 7 फरवरी, 9 फरवरी और 22 फरवरी को मऊ से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवडय़िा छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़ में रूकेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01217 नागपुर दानापुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी नागपुर से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 01218 कुंभ मेला विशेष गाड़ी आगामी 27 6 फरवरी, 10 फरवरी और 24 फरवरी, को दानापुर से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह टे्रन नरखेर, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रूकेगी।
