कटंगी में ईंटों से भरे वाहन से टकराई बस : रोड के किनारे बनीं टपरियों में घुसी, 3 घायल

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के पोला तिराहा में आज शनिवार को दमोह से जबलपुर आ रही यात्रियों से भरी बेकाबू बस ईंटों से भरे वाहन से टकरा गई। हादसे में ईंटो से भरा वाहन पटल गया, इस दौरान बस भी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे बनी टपरियों में जा घुसी। घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गयी। जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु ले जा गया है। हादसे के दौरान बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दमोह से जबलपुर आ रही बस क्रमांक एमपी 24 पी 4025 कटंगी के पोला तिराहा में ईंटो से भरी 407 से टकरा गई। बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे।
बस में मची चीख पुकार
पुलिस ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते बस 407 से जा टकराई। इस दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गयी। हादसे में तीन लोग घायल हुए है। पुलिस ने बस जब्त कर, मामले को जांच में लिया है।