जबलपुरमध्य प्रदेश
कटंगी बायपास में महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश : क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कटंगी बायपास में आज सोमवार को एक महिला के संदिग्ध शव को देखकर राहगीर ठिठक गए। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
थाना प्रभारी रीना पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली है कि कटंगी बायपास में महिला का शव देखा गया गया है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, शव अज्ञात है। जिसकी पतासाजी करने आसापास के थानों और ऐरिया में पूछताछ की जा रही है। महिला की मौत कैसे हुए यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।