कंचा खेलने के विवाद में फायरिंग : 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 2 फरार

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में कंचा खेलने के विवाद को लेकर दो परिवार नें एक दूसरे पर फायरिंग कर दी थी, घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के बाद चार आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, मामले के दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी के मुताबिक बाबा टोला में मरही माता मंदिर के पास रहने वाले मनोज सोनकर और अज्जू सोनकर के बच्चों के बीच मंगलवार 9 नवंबर की शाम 7 बजे के लगभग कंचा खेलने को लेकर विवाद हो गया। बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी और फि र एक-दूसरे पर फ ायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने राहुल कुमार, शेरु, शैलू और संतू सोनकर को अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
दोनों पक्षों से तीन लोग घायल
घटना में मनोज सोनकर (45) और उसका 22 वर्षीय बेटा मोंटी सोनकर के पैर व हाथ में गोली लगी। वहीं मनोज सोनकर द्वारा की गई फ ायरिंग में अज्जू सोनकर (40) को कंधे में चोट आई है। तीनों को घायल हालत में विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से अज्जू सोनकर को मेडिकल रेफ र कर दिया गया। वहीं मनोज सोनकर और मोंटी सोनकर को विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है। हनुमानताल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।