ओव्हर टेक के चक्कर में बेलगाम मैट्रो अनियंत्रित होकर घुसी खाई में सेमरा- गंगई के बीच टला बड़ा हादसा
जबलपुर ,यशभारत। जबलपुर से चलकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली तेज रफ्तार बेलगाम मेट्रो बसें हादसों को न्योता दे रही है। आज सुबह जबलपुर से बिजौरी जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस ओव्हरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई मेें जा घुसी। खाई की गहराई कम होने से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। खबर पाकर
पहुंची चरगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर से चलकर बिजोरी जाने वाली एमपी पीए 0732 मेट्रो बस आज सुबह करीब 8 बजे सेमरा और गंगई के बीच तेज रफ्तार से दौड़ रही थी तभी चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ खाई में घुस गई। गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मेट्रो बस चालक प्रतिदिन ऐसे ही तेज रफ्तार वाहन लेकर भागते हैं,जिससे कारण आने-जाने वाले ग्रामीणों को भी हादसों का डर बना रहता है। वही पूरे मामले में चरगवां थाना में पदस्थ एसआई संतोष सेन का कहना है कि तेज रफ्तार मेट्रो बस ओवरटेक के कारण खाई में घुस गई है फिलहाल किसी को गंभीर चोट नहीं है जांच की जा रही है।