जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ओलावृष्टि की आफत : मवई मोतीनाला में भारी क्षति; फसले हुई चौपट

मंडला यशभारत। जिले के दूरस्थ विकास खंड मवई के ग्राम किकरा माल,सालीवाडा,भिमौरी,हर्राटोला किकराखलौडी मोतीलाला सहित आस-पास के ग्रामों में ओलावृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है। फसलें चौपट हो गई है ।

 

जानकारी अनुसार मौसम परिवर्तन के कारण ओलावृष्टि से मकानों मैं भी क्षति पहुंची है खपरे के साथ साथ दैनिक उपयोग के सामन खराब हो गये है लोग यहां वहां अस्थाई शिविरों में रहने को मजबूर हैंl हालात चिंताजनक है क्षैत्रिय विधायक नारायण सिंह पट्टा ने दौरा कर सरकार से पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान कर फसल बीमा सहित आरबीसी के प्रावधानों के तहत सभी को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने कि मांग की हैl

Related Articles

Back to top button