ओमती में बुलेटबाजों पर कार्रवाई : गोलियां फायरिंग की हॉर्न से मचा रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने दोनों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। ओमती के सिविल सेंटर में दरमियानी रात पुलिस ने दो बुलेटबाज हुड़दंगियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। दोनों अपनी बुलेट से गोलियां फायरिंग का हॉर्न बचा रहे थे और लोगों का ध्यान आकर्षित करने, वहीं-वहीं राउंड लगा रहे थे। जब पुलिस कर्मियों ने हुड़दंगबाजों को समझाना चाहा तो वही पुलिस को दरकिनार कर चलते बने, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोचकर बुलेट जब्त कर ली। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक शराब पिये हुए था।
ओमती थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गापर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, हर किसी पर नजर रखी जाती है और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते दरमियानी रात को मॉल के सामने अश्विनी पटैल और शास्वत पटैल बुलेट क्रमांक एमपी 20 एनएच 5252 पर गोलियां फायरिंग की तेज हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान कर रहे थे। जिसके बाद दोनों को दबोचकर शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया गया है व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बुलेट जब्त कर ली है।