ओबीसी आरक्षण के प्रकरणो की अगली सुनवाई 5 सितंबर को नियमित बैंच न होने के कारण बढ़ी सुनवाई
जबलपुर :- ओबीसी आरक्षण के प्रकरणो की चल रही नियमित डे-टू-डे हीयरिंग की छटवी हीयरिंग के दौरान नियमित बैंच न होने के कारण अगली सुनवाई 5 सितंबर 2022 को नियत की गई है । आज उक्त प्रकरणो की सुनवाई जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ द्वारा की जाना है लेकिन आज जस्टिस वीरेंद्र सिंह अवकाश पर होने के करण जस्टिस शील नागू के साथ जस्टिस डी. डी. बंशल की बेंच ने उक्त प्रकरणो को सुनवाई से इंकार करते हुए आगामी सुनवाई 01 सितंबर निर्धारित करना चाहते थे, लेकिन एडीशनल एडवोकेट जनरल आशीष बर्नार्ड ने कोर्ट से निवेदन किया की उक्त प्रकरणो की सुनवाई अगले हफ्ते कर दी जाए । कोर्ट ने उक्त समस्त 62 प्रकरणो की सुनवाई 5 सितंबर की गई । ओबीसी आरक्षण के विरूद्ध दायर याचिकाओ की सुनवाई समाप्त हो चुकी है आज ओबीसी आरक्षण के समर्थन में दायर याचिकाओ की सुनवाई होना थी लेकिन नियमित बैंच न होने के कारण सुनवाई से इनकार कर दिया गया तथा 5 सितंबर को आगामी सुनवाई नियत की गई है । ओबीसी आरक्षण के समर्थन में दायर याचिका कर्ताओ की ओर से अधिवक्ता उदय कुमार, आर.जी. वर्मा, परमानंद साहू,ओमप्रकाश पटेल,रामभजन लोधी, अंजनी कोरी,भारतदीप सिंह बेदी, राजमणि सिंगरौल, गोपाल श्रीवास, दीपचंद कोरी, रूप सिंह ठाकुर, उपस्थित हुए । शासन की ओर से विशेष अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, विनायक शाह एडीशनल एडवोकेट जनरल आशीष बर्नार्ड, भरत सिंह उपस्थित हुए