जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
ओएफके में शराबी चार्जमेन डी एस सी जवान से उलझा सीसीटीवी में कैद हुई हरकतें खमरिया प्रबंधन को भेजी शिकायत
जबलपुर यशभारत।बीती रात ओएफके सुरक्षा विभाग में पदस्थ एक चार्जमेन ड्यूटी पर न रहते हुए गेट पर शराब के नशे में चूर हो कर पहुंच गया और अंदर जाने की कोशिश करने लगा तो रात में गेट पर तैनात सशस्त्र धारी डीएससी जवान ने रोग दिया।इस पर शराबी चार्जमेन ने अपने विभाग का रुतबा दिखाया और बहस करने लगा।लेकिन डीएससी जवान ने उसे अंदर नहीं जाने दिया ।इसकी शिकायत डीएससी जवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारी जे सी ओ को कर दी।कर्नल ने पूरी रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रबंधन को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा विभाग में सिविल अधिकारी के रूप में रामनारायण उपाध्याय चार्जमेन के रूप में पदस्थ है।जिसकी ड्यूटी दिन में पेट्रोलिंग में है।रात करीब11बजे रामनारायण उपाध्याय शराब के नशे में गेट पर पहुंचा तो गेट पर तैनात बंदूकधारी डीएससी जवान ने उसे रोक दिया।इस पर वह बौखला गया और बोलने लगा कि जानते नहीं में सुरक्षा विभाग में अधिकारी हूं।लेकिन डीएससी जवान ने उसकी एक नहीं सुनी चार्जमेन बहस करता रहा।जिसकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।डीएससी जवान ने इसकी शिकायत अपने जेसीओ से कर दी।उन्होंने पूरी रिपोर्ट बनाकर सुरक्षा अधिकारी कर्नल को सौंप दी है।सुरक्षा अधिकारी ने फाइल जीएम के पास सूचनार्थ और अगली कार्यवाही के लिए भेज दी है।
अभी तक हमारे संज्ञान में मामला नहीं आया है।जानकारी मिलने पर सूचित किया जाएगा।दिनेश कुमारउपमहाप्रबंधक/ओएफके