जबलपुरमध्य प्रदेश
ओएफके खमरिया में पदस्थ कर्मी के घर चोरी : एक मोबाइल और 40 हजार नगद लेकर चोर हुए रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत। थाना खमरिया में ओएफके में पदस्थ एक कर्मचारी के घर में बीती रात चोरों ने धाबा बोलकर 50 हजार की चोरी को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार अर्जुन सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी बंगला 106 टाईप 5 वेस्टलेण्ड खमरिया ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह ओएफ के खमरिया में एक्यूएडब्ल्यू(ए) विभाग में पदस्थ है । रात में परिवार सहित रांझी पंजाब किराना स्टोर गये थे, वहां से वापस आये तो घर के गेट की कुण्डी टूटी हुयी थी एवं ताला बाहर गार्डन में पड़ा था, अंदर जाकर देखा तो उसके पिताजी का रेडमी कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 10 हजार रूपये एवं आलमारी में पर्स में रखे नगद 40 हजार रूपये शातिर चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांंच में लिया है।