मध्य प्रदेशराज्य
ऑनलाइन अनुपस्थित और रजिस्टर में हस्ताक्षर पूरे, एसडीएम ने कहा- मामला संज्ञान में जांच चल रही है

यश भारत डिंडोरी l डिंडोरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाली का मुख्य कारण जिले की चिकित्सा व्यवस्था की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही है जो कि लगातार लापरवाही और मनमानी कर रहे । एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें डिंडोरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में पदस्थ बीएमओ डॉ राजपूत के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में नशा करने का वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है और जिनका गैर जिम्मेदाराना रवैया और लापरवाही के चलते हमेशा सुर्खियां बटोर रहे हैं। डाक्टर द्वारा लापरवाही करने के चलते क्षेत्र की जनता लगातार विरोध कर रही है। बता दें कि लगातार इनके खिलाफ लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार किया, चक्काजाम किया और फिर भी कुर्सी में बने रहे । विगत दिवस स्वास्थ्य केंद्र में नशा करने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ। हालांकि जिला प्रशासन ने कार्यवाही के नाम पर डाक्टर से बी एम ओ का पद छीन लिया लेकिनविभाग की छवि धूमिल हुई है।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ जुलाई और अगस्त माह में आनलाईन अटेंडेंस में अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर उपस्थिति पंजी रजिस्टर में हस्ताक्षर पूरे मिले। सूत्र बताते हैं कि डाक्टर इस दौरान एक माह तक अस्पताल में नहीं रहे जिसमें जुलाई माह में 13 से 31 तारिख और अगस्त माह से 2 से 13 तारीख तक अनुपस्थित रहे वहीं 17 अगस्त से आनलाईन उपस्थिति दर्ज कराई जबकि दोनों माह में की सैलिरी आहरण कीl
इनका कहना है …
दोनों मामले संज्ञान में हैl जांच चल रही है जल्द ही नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी |
रामबाबू देवांगन, एस डी एम बजाग







