ऑटो में छूटे जेवरातों से भरे बैग को बस स्टैंड पुलिस ने चंद घण्टों तलाश कर महिला को सौंपा

कटनी, यश भारत। ऑटो में छुटे जेवरातों से भरे बैग को बस स्टैंड पुलिस ने चंद घण्टों तलाश कर महिला को सौंपा। जानकारी के मुताबिक आज 15 अगस्त को सीमा सेन पति शिव नारायण नापित निवासी ग्राम जटवारा अपने भाई के साथ अनूपपुर से ट्रैन मैं बैठकर कटनी रेल्वे स्टेशन आई थी। कटनी रेल्वे स्टेशन से बस स्टैण्ड तक आने के लिये रेल्वे स्टेशन कटनी से लाल रंग ई रिक्शा की अगली सीट पर बैठकर तथा पिछली सीट मे अपना बैग रखकर कटनी बस स्टैण्ड तक आई। कटनी बस स्टैण्ड में आने के बाद ई रिक्शा चालक को किराया देने के बाद अपने गाँव की बस पकड़ने के लिये जाने लगी तभी ध्यान आया कि मेरा बैग ई रिक्शा मे छूट गया है। बैग मे मेरे गले का मंगल सूत्र 01 नग, एक जोड़ कान के झालर, तथा कमर का कमर बंद रखा था। मामले की गंम्भीरता को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों शपुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ सन्तोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह को अवगत कराकर चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक योगेश मिश्रा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से लाल रंग के ई रिक्शा की तलाश की गई, जो ई रिक्शा चाण्डक चौक में मिला ई रिक्शा की पिछली सीट के नीचे गुम बैग पाया गया। जिसे पुलिस चौकी लाकर सीमा सेन के सामने बैग को खुलवाकर देखा गया। बैग मे एक नग गले का मंगल सूत्र 1.5 तोला, एक जोड़ कान की सोने की झालर 1 तोला, एक नग सोने की अगूठी बजनी करीन 3 ग्राम तथा चाँदी का कमर का कमर बंद, चाँदी की ठेलिया (बिछिया) 4 नग, अगूठी 1 नग कुल बजनी करीबन 500 ग्राम रखे हुए मिले कुल कीमती करीबन 03 लाख रुपये के थे जिसे फरियादिया सीमा सेन को सुपुर्द किया गया।
बरामद मशरुका
बैग में एक नग गले का मंगल सूत्र 1.5 तोला, एक जोड़ कान की सोने की झालर 01 तोला, एक नग सोने की अगूठी बजनी करीन 03 ग्राम, चाँधी का कमर का कमर बंद 500 ग्राम, चाँदी की 04 नग ठेलिया 05 ग्राम एक नग चाँधी की अगूठी 03 ग्राम रखा हुआ था।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस कार्यवाही में उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, नीरज पाण्डेय, मनोज पटेल, सतेन्द्र पटेल की विशेष भूमिका रही।







