ऐसे बीता साल..कुछ वादे पूरे, कुछ दावे अधूरे, बरस 2024 में विकास की कोई योजना पूरी नहीं, कई काम अधर में, अब 2025 से आस
इन योजनाओं के पूरा होने का इंतजार तो कई में मिली स्वीकृति

कटनी, यशभारत ( आशीष रैकवार )। साल 2024 बीत रहा है और एक बार फिर आने वाले नए साल 2025 से ढेरों उम्मीदें हैं। विकास के मामले में गुजर रहे साल से शहरवासियों को जो उम्मीदें-आकांक्षाएं थीं, वो पूरी नहीं हो सकी है। जिन योजनाओं को बहुत पहले पूरा हो जाना था, वो अभी भी अधर में लटकी हुई हैं। योजनाओं की टाइमलिमिट पूरी होने के बाद भी लेटलतीफी की वजह से अब आ रहे नए साल 2025 में इन योजनाओं के पूरा होने का इंतजार रहेगा। महत्वूपर्ण योजनाओं के पूर्ण नहीं होने की वजह से जिला बनने के 26 साल बाद भी शहर किसी बड़े कस्बे से कम नजर नहीं आता। जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक़ निर्माण और ट्रांसपोर्ट नगर योजना के क्रियान्वयन के लिए अब नए साल का इंतजार है। फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेडिकल कॉलेज, हवाई पट्टी, रिंग रोड, सीवर लाइन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित कई ऐसी योजनाएं हैं, जो अधर में लटकी हुई हैं। कुछ योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है, तो कुछ फाइलों में दफन हैं, तो कुछ के टेंडर जारी हो गए हैं और नए साल में इनके पूरा होने की उम्मीद रहेगी।
बरगी नहर: रत्ती भर नहीं हुआ काम
जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र से होकर गुजरी बरगी नहर का पानी कटनी नदी तक लाए जाने के प्रयासों पर रत्ती भर भी सफलता नहीं मिली। केवल कोरे आश्वासन में ही पूरा साल गुजर गया। शहर के जनप्रतिनधियों द्वारा इसको लेकर प्रयास तो किए गए, लेकिन इन प्रयासों को कितनी सफलता मिलेगी, यह तो 2025 में ही पता लगेगा। शहर में गर्मी के मौसम में हर साल होने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिए इस महती योजना पर शासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया है। यदि बरगी नहर का पानी कटनी नदी में आ जाता है तो शहर के नागरिकों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसे शहर का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आम जनता के हित और शहर के विकास से जुड़े मसलों को लेकर न तो जनप्रतिनधियों द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही और न ही राज्य सरकार द्वारा। बरगी नहर के पानी के लिए कटनी के नागरिकों को अब आने वाले नए साल 2025 से ही उम्मीदें करना पड़ेंगी।
खिलाडिय़ों को मिलेगी सर्वसुविधायुक्त इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात
फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में सर्वसुविधायुक्त स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आने वाले समय में शहर के खिलाडिय़ों को इसकी सौगात मिलेगी। उम्मीद की जा रही थी कि साल 2024 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में तेजी आएगी लेकिन लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। कई तकनीकी अड़चनों की वजह से निर्माण कार्य में विलंब हुआ हालांकि तकनीकी अड़चन अब दूर हो गई हैं और उम्मीद है कि आने वाले साल 2025 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में तेजी आने के साथ इसक निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा। विदित हो कि फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेस का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा कराया जा रहा है, जो कि करीब 20 करोड़ की लागत से हो रहा है। चौपाटी की जमीन मिलने के बाद यहां भी गैलरी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
रेलवे के इन प्रोजेक्ट्स से कटनी को मिलेगी नई पहचान
कटनी में इस समय रेलवे के कई बड़े प्रोजेक्टर पर काम चल रहा है। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद न केवल यात्रियों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, बल्कि कटनी को एक नई पहचान मिलेगी। इन प्रोजेक्ट में झलवारा-मझगवां ग्रेड सेपरेटर ब्रिज, कटनी-सिंगरौली डबल टै्रक, बीना-कटनी-बिलासपुर ट्रिपल रेल टै्रक, तीनों स्टेशनों-कटनी जंक्शन, कटनी साऊथ और कटनी मुड़वारा का कायाकल्प, आयुध निर्माणाी ओव्हर ब्रिज एवं चारों स्टेशनों कटनी जंक्शन, कटनी साऊथ, कटनी मुड़वारा व एनकेजे को जोडक़र नया ब्रिज की योजना शामिल है। इसमे झलवारा-मझगवां ग्रेड सेपरेटर ब्रिज का काम तेज गति से चल रहा है। आने वाले साल 2025 में इसके दोनों साइड पर पूरा होने का इंतजार रहेगा। इसी तरह कटनी-सिंगरौली रेलखंड में दोहरीकरण एवं कटनी-बीना और कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर ट्रिपल टै्रक का काम चल रहा है। यह काम भी 2025 में पूरा होने की उम्मीद है।
ट्रांसपोर्ट नगर : बीते साल काम में आई गति पर योजना अधूरी
पिछले करीब तीन दशकों से ट्रांसपोर्ट नगर की योजना पर काम चल रहा है। योजना को मूर्तरूप देने के लिए जितना काम इस साल हुआ है, शायद ही पहले कभी हुआ हो। नगर निगम प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टरों की लीज निरस्त की गई है। ट्रांसपोर्टरों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करें, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके। ट्रांसपोर्ट नगर की शिफ्टिंग नहीं होने की वजह से पूरा शहर अव्यवस्थित नजर आ रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि नए साल 2025 में यह योजना साकार रूप लेगी। गौरतलब है कि लोकमान्य तिलक वार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ग्राम पुरैनी में 20 हैक्टेयर शासकीय भूमि पर ट्रान्सपोर्ट नगर विकसित करने की योजना करीब तीन दशक पहले तैयार की गई थी। इस योजना के तहत शहर की गलियों और व्यस्ततम मार्गों में संचालित ट्रांसपोर्ट को शिफ्ट किया जाना था, जिससे शहर के अंदर सुचारू आवागमन में मदद मिलती और भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अंदर नहीं होता, लेकिन इस योजना को मूर्त रूप देने में समय-समय पर कई बाधाएं सामने आई। कभी नगर निगम प्रशासन अपने अडिय़ल रुख पर अड़ा रहा तो कभी ट्रांसपोर्टर्स। नगर निगम और जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद इस साल ज्यादातर ट्रांसपोर्टर्स ने पुरैनी में ट्रांसपोर्ट का निर्माण शुरू किया है और जिन्होंने निर्माण शुरू नहीं किया है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम ने भी ट्रांसपोर्ट नगर में अधोसंरचना विकास के कार्य कराए हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले नए साल में इस योजना का क्रियान्वयन होगा, इसका सीधा फायदा शहर में सुचारू रूप से आवगमन और अराजक यातायात से निपटने में मिलेगा। जगन्नाथ चौक-घंटाघर मार्ग अड़ंगेबाजी और तकनीकी अड़चनों में उलझता रहा
इन योजनाओं पर कब शुरू होगा काम
इसके अलावा कुछ ऐसी योजनाएं हैं, जिन पर आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है। सालों पहले इन योजनाओं की फाइल तो बनी लेकिन आज भी धूल खा रही हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा इन योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए प्रयास नहीं किए गए, जिसके चलते इन योजनाओं पर रत्ती भी काम नहीं हुआ। इन योजनाओं में कटनी नदी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रमुख रूप से शामिल है। सालों पहले नगर निगम प्रशासन द्वारा कटनी नदी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की योजना बनाई गई थी, जिससे कटनी नदी के पानी को प्रदूषण से बचाया जा सकता। इसी तरह रिंग रोड की योजना पर भी काम नहीं हुआ। पीरबाबा से जुहला तक रिंग रोड बनाए जाने की योजना आज भी फाइलों में दफन है। हवाई पट्टी पर क्या और कितना काम हुआ है, यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं। सालों से इस योजना को लेकर बात हो रही है, लेकिन न तो योजना बनी और न ही इसकी स्वीकृति मिली है। दूसरे जिलों की बात करेंं तो वहां एयरपोर्ट भी शुरू हो गया लेकिन कटनी में आज भी हवाई पट्टी की मांग ही हो रही है।
2025 : इन योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद
1. जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक़।
2. ट्रांसपोर्ट नगर योजना
3. सीवर लाइन प्रोजेक्ट।
4. फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में स्पोर्ट्स कॉप्लेस।
5. कटनी नदी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
6. मेडिकल कॉलेज।
7. बरगी नहर।
8. सुरखी टेंक सौन्दर्यीकरण।
9. हवाई पट्टी।
10. पीरबाबा चाका बायपास फोरलेन निर्माण।
11. सिटी बस योजना।
12. झिंझरी में बस स्टेंड निर्माण।
13. कटनी रिवर फ्रंट योजना।
14. मुक्तिधाम से आदर्श कॉलोनी तक कटनी नदी पर ब्रिज का निर्माण।
15. बहोरीबंद को लिफ्ट एरीगेशन परियोजना की सौगात
16. केन-बेतवा प्रोजेक्ट से भी कटनी होगा लाभान्वित।
रेलवे से जुड़ी योजनाएं
1. झलवारा-मझगवां कटनी ग्रेड सेपरेटर ब्रिज।
2. तीनों स्टेशनों-कटनी जंक्शन, कटनी साऊथ और कटनी मुड़वारा का कायाकल्प।
3. रंगनाथ नगर में ओव्हर ब्रिज
4. चारों स्टेशनों को जोडक़र नया ब्रिज।
5. कटनी-सिंगरौली डबल टै्रक एवं बीना-बिलासपुर ट्रिपल रेल टै्रक।







