एसबीआई के सिक्योरिटी गार्ड के घर चोरी : पर्स में रखे जेवरात और नगदी ले उड़े शातिर चोर
जबलपुर, यशभारत। गोराबजार थाना अंतर्गत चैतन्य सिटी तिलहरी में एसबीआई में सिक्योरिटी गार्ड के घर चोरों ने धावा बोलते हुए पर्स उड़ा लिया। जिसमें जेवरात और नगदी रखी थी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रामनरेश यादव 56 वर्ष निवासी चैतन्य सिटी तिलहरी ने बताया कि वह विजयनगर एसबीआई जोनल आफिस में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है उसके मकान में पुट्टी पेंट का काम चल रहा है, जिसमें तीन मजदूर काम कर रहे हैं। उसकी पत्नी ने मोबाइल पर बताया कि मुझे दूध वाले के पैसे देने थे, बड़े पर्स में देखी तो जेवर के छोटे छोटे पर्स जिसमें सोने का एक मंगलसूत्र, तीन जोडी कान की बाली, एक अंगूठी, तीन लोंग , एक जोड़ी बाली, तथा नगदी 9 हजार 500 रूपये नहीं हैं । बड़ा पर्स अज्ञात चोर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया।