एसपी जनसुनवाई : शिकायतकर्ताओं की पानी की व्यवस्था, नवागत एसपी विद्यार्थी ने शिकायतों का मौके पर ही किया निराकरण

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने आज जनसुनवाई के दौरान करीब 55 शिकायतों सुनी। इसके चलते ही आज एसपी कार्यालय का नजारा बदला-बदला लगा। यहां शिकायत करने आए पीडि़तों की पानी की बकायदा व्यवस्था की गई और आराम से शिकायत सुनकर मौके पर ही निराकरण किया गया। प्राप्त हुई शिकायतों में अधिकतर शिकायतें बुजुर्गों की आईं। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आस्था अभियान के चलते बुजुर्गों की देखभाल करने पुलिस ने कमर कस ली है। जिनकी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। जन सुनवाई मे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिकायतकर्ता पुलिस कार्यालय में आये थे, अधिकांश शिकायतें पति-पत्नि/परिवारिक एवं जमीन सम्बंधी विवाद, तथा सायबर अपराध से सम्बंधित थी।
आपके द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को शीघ्र अतिशीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा मे करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया।
इसके साथ ही आपके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतकर्ताओं की सुविधा हेतु बैठने एवं पानी की व्यवस्था कराने के लिये रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को निर्देशित किया। आदेश के परिपालन में रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी द्वारा तत्काल शिकायतकर्ताओं हेतु बैठने की व्यवस्था कराते हुये पानी पिलवाया गया।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश ंिसह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह, परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) आदर्शकांत शुक्ला उपस्थित रहे।