एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने आकाश और सागर के खिलाफ जारी किया एनएसए वारंट
जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर शातिर बदमाश आकाश और सागर के खिलाफ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने एनएसए वारंट जारी किया है। गोहलपुर थाने में शातिर बदमाश आकाश उर्फ अक्कू चौधरी जिसके विरूद्ध 14 अपराध एवं सागर चौधरी जिसके विरूद्ध 13 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा जो वर्तमान में लूट के प्रकरण में केन्द्रीय जेल में निरूद्ध हैं । जारी एन.एस.ए. के वारंट में 15 फरवरी को दोनों की विधिवत गिरफ्तारी होगी।
थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि आकाश उर्फ अक्कू चौधरी पिता नन्हू लाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी चण्डाल भाटा गोहलपुर एवं सागर चौधरी पिता वीरू उर्फ लाल चौधरी म्र 22 वर्ष निवासी शांति नगर गली न. 4 थाना गोहलपुर दोनों अपराधी प्रवृत्ति के युवक है।
आकाश उर्फ अक्कू चौधरी के विरूद्ध 14 अपराध हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट एवं तोडफ़ोड के तथा सागर चौधरी के विरूद्ध 13 अपराध लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी, नकबजनी, एवं आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध है, जिनके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, किंतु आकाश उर्फ अक्कू चौधरी एवं सागर चौधरी आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे, जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।