डिंडोरीlएसडीएम रामबाबू देवांगन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया, हायर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर और बजाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ. गोपाल मरावी एवं डॉ. आस्था द्विवेदी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
गोरखपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के निरीक्षण में साफ-सफाई, शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था, पुस्तकें तथा पढ़ाई के स्तर की समीक्षा की गई। जहां अध्ययन स्तर कमजोर पाए जाने पर एसडीएम ने प्राचार्य एवं संबंधित विषय के शिक्षकों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगामी निरीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने दोनों संस्थानों के अधिकारियों से कहा कि मूलभूत सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करना प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Back to top button