एलआईसी एजेंट को 5 हजार के लिए मना करना पड़ गया भारी : तीना बदमाशों ने की जमकर मारपीट

जबलपुर, यशभारत। रांझी में एलआईसी एजेंट को तड़ीबाजी ना देने पर तीन बदमाशों ने जमकर धुनाई कर दी और मोबाइल तोड़ते हुए चाकूबाजी करने वाले थे, तभी वहां भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार कार्तिक चौकसे 24 वर्ष निवासी न्यू शोभापुर रांझी ने बताया कि वह एलआईसी में एजेन्ट का काम करता है। जब वह पनहेरा से वापस अपने घर जा रहा था , तभी पवन रजक, प्रवीण रजक , सुशांत उर्फ यश रजक मिले, प्रवीण ने उसे रोका और तीनों उसके पास आकर शराब पीने के लिये 5 हजार रूपये की मांग करने लगे। उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगे। तीनों उसे पटक पटक कर मारपीट करने लगे, यश ने उसका मोबाइल पटक कर तोड़ दिया, प्रवीण रजक ने चाकू खोलकर जान से मारने की धमकी देने लगा, पवन रजक भी हथियार रखे था, भीड़ इक_ी होने लगी तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।