
जबलपुर, यशभारत। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने असिस्टेंट मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। विभाग ने साल 2018 में 100 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जिसमें लाखों अभ्यार्थियों ने फार्म भरकर परीक्षा दी। विभाग ने इसी साल 79 पदों को भर लिया लेकिन 21 बचे शेष पदों में विभाग नियुक्ति करना भूल गया की बात कहकर पूरी प्रक्रिया को बंद कर दिया। इधर विभाग की लापरवाही का खामियाजा उन युवाओं को भुगतना पड़ रहा है जो परीक्षा में पास हुए थे। पीड़ित युवा न्याय पाने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर मंत्री तक गुहार लगा चुकें है परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
साल 2018 में निकाला गया था भर्ती विज्ञापन
साल 2018 सिंगाजी विघुत ताप प्लांट खंडवा के तहत 100 असिस्टेंट मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल पदों को भरने के लिए दो साल पहले 24 दिसंबर 2018 को परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में प्रदेश भर से लाखों विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने के पहले अभ्यार्थियों से विद्युत मंडल ने 1 हजार रूपए परीक्षा फीस ली।
79 पदों को भरा गया 21 पद खाली
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने असिस्टेंट मैकेनिकल60 और इलेक्ट्रिकल के 40 पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालकर परीक्षा ली। लेकिन भर्ती प्रक्रिया के तहत सिर्फ 79 पदों को भरा गया शेष 21 पद आज भी खाली। 21 पदों को भरे नहीं जाने के पीछे विभाग ने अभ्यार्थियों को अनेक कारण गिनाए।
कांग्रेस-भाजपा के चक्कर में नहीं भरे गए पद
बताया जा रहा है कि मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कीे असिस्टेंट मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल भर्ती परीक्षा का विज्ञापन भाजपा सरकार के वक्त निकला था। इसके बाद विधानसभा चुनाव हुए और कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस सरकार ने 21 पदों पर भर्ती किए बिना ही नई भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए। इसके बाद कांग्रेस सरकार गिरी और भाजपा ने सरकार बनाई। लेकिन अब भाजपा 21 पदों को भरने के मूड में नहीं है।
गड़बड़ी कैसै हुई यहां समझे
विभाग ने परीक्षा तो कराई लेकिन पूरे पदों को नहीं भरा जबकि अभ्यार्थियों से फीस पूरी ली गई। अब अभ्यार्थियों की फीस भी वापस नहीं की गई। जानकर बताते हैं कि नियम है कि कोई भी भर्ती परीक्षा तब तक पूरी नहीं होती है जब तक पूरे पदों पर भर्ती न हो जाए। हालांकि इसको लेकर पीड़ित युवा उर्जा मंत्री तक से मुलाकात कर चुकें परंतु उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।