एमआर-4 में 10 फिट का गहरा गड्ढा : हादसे को दे रहा खुला आमंत्रण
नगर निगम की कारगुजारी, बाइक सवार घायल, तीन दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दिया जिम्मेदारों ने ध्यान


जबलपुर, यशभारत। शहर के मुख्य मार्ग में शामिल एमआर फोर रोड के बीचों-बीच करीब 3 दिन से 10 फिट गहरा गड्ढा हादसों को खुला आमंत्रण दे रहा है। हद तो तब हो गयी जब जिम्मेदार भी यहां से कन्नी काटकर निकल रहे, लेकिन ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझा। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने गड्ढे के पास झाडिय़ा रख दी है और सावधान का एक होर्डिंग लगा दिया है। वहीं, एक बाइक सवार भी दरमियानी रात गड्ढे में घुस गया। लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
नीरज जैन, कांग्रेस नेता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोड के बीचों-बीच गुजरी सीवर लाइन के गड्ढ़े का टक्कन तीन दिन पहले कोई लेकर चला गया। जिसके बाद खुले गड्ढे में घुसकर राहगीर हादसों का शिकार हो रहे है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम को भी की है। लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार आगे नहीं आया। यदि यही हाल रहा तो कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।