एक महीने तक कटनी के दो स्पा सेंटरों में लुटी जबलपुर की किशोरी की अस्मत
बड़ी मां ने कटनी लाकर बेचा, घमापुर थाने में एफआईआर होने के बाद कटनी के चार थानों में घूमी केस डायरी
कटनी, यशभारत। आखिरकार यशभारत की खबर सही निकली। यशभारत ने कुछ समय पहले शहर में संचालित कतिपय स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों से देह व्यापार कराए जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उस समय खबर के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ स्पा सेंटरों में रेड करते हुए जांच पड़ताल की थी। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने स्पा सेंटरों की काली करतूत उजागर कर दी है। जबलपुर निवासी एक नाबालिग किशोरी से एक महीने तक कटनी के दो स्पा सेंटरों में जबरन देह व्यापार कराया गया। खास बात यह है कि किशोरी की बड़ी मां ने ही उसे कटनी लाकर महज कुछ रूपयों में स्पा सेंटर में बेच दिया था। इस दौरान कटनी के दो स्पा सेंटरों में किशोरी की अस्मत लुटती रही। एक महीने बाद किशोरी किसी तरह स्पा सेंटर संचालकों के चंगुल से छूटकर जबलपुर पहुंची और घमापुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। घमापुर पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज करते हुए केस डायरी रंगनाथ नगर पुलिस को भेज दी। इस मामले में पास्को एक्ट की धाराएं लगने के बाद केस डायरी पहले अजाक थाने और बाद में महिला पुलिस को दे दी गई। यह मामला अपै्रल का बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले की केस डायरी अजाक थाने और बाद में महिला थाने में दबी रही लेकिन अब यह फाइल खुल गई है। महिला पुलिस ने अब एक्शन लिया है और जबलपुर से किशोरी की बड़ी मां एवं कटनी से ग्लैमर स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला हैप्पी स्पा सेंटर और ग्लैमर स्पा सेंटर का बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि शहर में कोतवाली, माधवनगर एवं रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों का संचालन किया जा रहा है, जहां मसाज के नाम पर देह व्यापार कराए जाने के मामले जब-तब सामने आते रहते हैं। कटनी और आसपास के शहरों के साथ ही दूसरे प्रदेशों की लड़कियों से देह व्यापार कराए जाने शिकायतें भी सामने आई। पुलिस ने भी इन शिकायतों के आधार पर कई स्पा सेंटरों में रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। पिछले दिनों पुलिस ने माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डन स्पा सेंटर एवं रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैप्पी स्पा सेंटर में छापे की कार्रवाई की थी। यहां से बड़ी संख्या में युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब शहर के बरगवां क्षेत्र में संचालित दो स्पा सेंटरों हैप्पी स्पा सेंटर और ग्लैमर स्पा सेंटर में देह व्यापार का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों स्पा सेंटरों में जबलपुर निवासी एक नाबालिग किशोरी से 15-15 दिन तक देह व्यापार कराया गया। यह भी जानकारी मिली है कि किशोरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपनी बड़ी मां जबलपुर निवासी पर देह व्यापार कराने के लिए बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले में कटनी निवासी एक युवक का भी नाम सामने आया है, जिसने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया था। किशोरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दोनों ही स्पा सेंटरों में उससे 15-15 दिनों तक देह व्यापार कराया गया। किशोरी ने स्पा सेंटरों के चंगुल से छूटकर जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई। यहां जीरो पर कायमी होने के बाद केस डायरी रंगनाथ थाना पुलिस और बाद में अजाक थाने जांच के लिए मिली। अब महिला पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है। पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब इस मामले ने न केवल स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है, बल्कि मानव तस्करी जैसे मामले को भी उजागर किया है।
पूछताछ में सामने आए कई स्पा सेंटरों के नाम
बताया जाता है कि महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने कुछ दिन पहले स्टाफ के साथ जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबिश देकर किशोरी की बड़ी मां को गिरफ्तार किया और माननीनय में न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके बाद आगे की जांच बढ़ाते हुए महिला पुलिस ने ग्लैमर स्पा सेंटर की संचालिका को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इस मामले में चौंकाने वाले रहस्य उजागर हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक कई स्पा सेंटरों के नाम सामने आए हैं। जहां इस तरह के कृत्य होते हैं, जिसको लेकर पुलिस की जांच शुरू हो गई है। पूछताछ के बाद महिला आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इनका कहना है
देह व्यापार से जुड़े इस मामले की एफआईआर जबलपुर में हुई थी। घटनास्थल कटनी होने के कारण केस डायरी यहां आई और अजाक थाना पुलिस ने मामले की जांच की। बाद में महिला थाना पुुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। इस मामले में दो गिरफ्तारियां भी हुई है।
-अभिजीत कुमार रंजन
पुलिस अधीक्षक, कटनी