एक बार फिर हनुमानताल तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर : क्षेत्रीय लोगों से कहा-आप सहयोग करेंगे तो शहर बनेगा सुंदर

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज रविवार को हनुमानताल पहुँचकर पिछले एक सप्ताह में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये किये गये कार्यों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्रीय लोग सहयोग करें तो शहर की सुंदरता में चार चाँद लग जाएंगे। नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर एवं अपर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीणा, एसडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया भी इस दौरान मौजूद रहे।
कलेक्टर ने इस मौके पर तालाब के चारों ओर का भ्रमण कर हनुमानताल की साफ-सफ ाई व्यवस्था सहित अतिक्रमणों को हटाने की गई कार्यवाही का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी चचाज़् की और तालाब को साफ-सुथरा रखने एक बार फिर निरंतर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया ।

निर्माणों को किया ध्वस्त
गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ . इलैयाराजा द्वारा हनुमानताल की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिये की गई पहल के तहत यहाँ क्षेत्रीय नागरिकों एवं धार्मिक संगठनों के सहयोग से कई अवैध निमार्णों को ध्वस्त किया गया है । वहीं तालाब के सौंदर्यीकरण में बाधक बन रहे हनुमान मंदिर, शिव मन्दिर के चारों ओर की लगभग 40 वर्ष पूर्व निर्मित दीवारों और सरंचनाओं को भी मन्दिर समिति की सहमति से गिरा दिया गया । इसके साथ ही तालाब के किनारे सड़क के बीच बनी मजार को भी मजार कमेटी के सहयोग से हटाया गया है ।
सप्ताहिक कार्ययोजना बनाई
कलेक्टर डॉ . इलैयाराजा टी हर सप्ताह रविवार को हनुमानताल की साफ-सफ ाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं । उन्होंने इस प्राचीन और ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये एक-एक सप्ताह की कार्ययोजना बनाने और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।