एक पेड़ मां के नाम अभियान में जनपरिषद ने भी मिलाए कदम
वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति प्रेम का संदेश

कटनी। साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा के लिए समर्पित संस्था जनपरिषद ने भी सरकार के पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के अभियान एक पेड़ मां के नाम…मैं अपना योगदान दर्ज कराया है। तिलक कॉलेज के पास स्थित महामाया पब्लिक स्कूल में संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के अनेक पौधे रोपे गए।
जनपरिषद के चेयरमैन पूर्व डीजीपी एसके त्रिपाठी एवं संयोजक रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कटनी चैप्टर की दोनों विंगों ने संयुक्त आयोजन कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। महामाया पब्लिक स्कूल के संचालक मनोज बर्मन एवं एडवोकेट श्रीमती रीता बर्मन के विशेष सहयोग से संस्था के सदस्यों ने पौधे रोपकर शासन के अभियान में भी एक कदम साथ बढ़ाया। कार्यक्रम में वूमन विंग की राष्ट्रीय सचिव शिल्पी सोनी, कटनी चैप्टर के अध्यक्ष एवं प्रान्तीय सचिव राजेश श्रीवास्तव प्रखर, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आशीष सोनी, प्रान्तीय सह सचिव अजय खरे पंकज, वूमन विंग की प्रान्तीय सह सचिव नीलम जगवानी, वूमन विंग की कटनी चैप्टर अध्यक्ष मंजूषा गौतम, आशीष पटेल, श्रीमती गीतांजलि श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही। सभी ने प्रकृति को हरा भरा बनाने वृक्षारोपण अभियान को जन जन तक पहुंचाने और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

