जबलपुरमध्य प्रदेश
एक्सिस में स्कॉच छिपाकर ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
ओमती पुलिस की कार्यवाही, 6 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त
जबलपुर, यश भारत। ओमती पुलिस ने सिविक सेंटर मॉल के पास से एक्सिस में शराब छिपाकर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 6 बॉटल जॉनीवॉकर डबल ब्लैक स्कॉच विस्की और एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 एस सी 3192 को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी कृष्णकुमार सोनी निवासी जैतपुरी स्टेट बैंक के पास उखरी के खिलाफ 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
ओमती पुलिस ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक्सिस में शराब तस्कर जा रहा है जिसका पुलिस ने पीछा किया तो वह भागने लगा। बाद में पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।