जबलपुरमध्य प्रदेश
एक्सिस में ढुल रही थी 300 पाव देशी शराब : ग्राहक का इंतजार कर रहा था तस्कर, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट पुलिस ने एक्सिस में बोरे में लादकर शराब तस्करी करने वाले गिरोह के गुर्गे की घेराबंदी कर 18 हजार की मदिरा और वाहन जब्त किया है। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक एक्सिस में शराब लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउण्उ के पीछे तरफ बेचने किसी का इंतजार कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो एक्सिस चाबी सहित छोड़कर आरोपी अवधपुरी रेल्वे टे्रक की ओर से भाग गया। मौके पर एक्सिस वाहन के सामने तरफ रखे बोरे को चैक करने पर बोरे के अंदर 300 पाव देशी शराब के कीमती लगभग 18 हजार रूपये की रखी मिली। एक्सिस में आधा अधूरा नम्बर एमपी 20 यू 01 लेख हुआ है। वाहन जब्त करते हुए कार्रवाई की गई।