एएमयू के कुलपति डॉ अशोक खंडेलवाल ने संभाली कुर्सी ; सबसे पहले किया सरस्वती पूजन

जबलपुर। लंबे समय के बाद मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है। राज्यपाल द्वारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर कुलपति पद के लिए डॉक्टर अशोक खंडेलवाल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, आर्थोडोंटिक्स एवं डेन्टोफेसियल आर्थोपेडिक विभाग, दन्त विज्ञान कालेज एवं अस्पताल, राऊ जिला इन्दौर ( म.प्र .) को नियुक्त किया गया है। कुलपति अशोक खंडेलवाल ने आज यूनिवर्सिटी पहुंचकर सरस्वती पूजन किया इसके बाद पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ प्रभात बुधौलिया मौजूद थे।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डॉ अशोक खण्डेलवाल ने कहा कि यहां पारदर्शिता रहेगी। छात्रों की जो भी परेशानियां हैं उन्हें सुना जायेगा, उनका समाधान किया जायेगा।
घोटालों पर चर्चा नहीं
मेडिकल यूनिवर्सिटी में पूर्व में हुए घोटालों पर नए कुलपति ने कोई चर्चा नहीं की। हालांकि उन मामलों में जांच चल रही है। डॉ अशोक खण्डेलवाल ने कहा कि युनिवर्सिटी के लिए जो भी बेहतर होगा,वो करेंगे।मेडिकल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डॉ अशोक खण्डेलवाल के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी में बरसों से अराजकता फैली हुई है। यहां लगातार घोटाले हुए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिश्वत लेकर पास-फेल का खेल भी चलता रहा है। हाइकोर्ट के आदेश पर जस्टिस ( रिटायर्ड) केके त्रिवेदी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में यहां हुए घोटालों का उल्लेख किया है।