उप संचालक एनसीडी भोपाल ने जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का किया औचक निरीक्षण : ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का लिया जायजा, 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की ली जानकारी
गोटेगांव ,नरसिंहपुरl उप संचालक एनसीडी भोपाल डॉ. नमिता नीलकंठ एवं सुश्री सविता नीलकंठ ने जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया और ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखड़ा में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत एनसीडी कार्नर, ओपीडी कक्ष में ब्लड प्रेशर, शुगर जाँच के काउन्टर एनसीडी पोर्टल में डाटा एण्ट्री, एक्सरे, गर्भवती एवं अन्य महिलाओं का एनसीडी पोर्टल में पंजीकरण एवं फॉलोअप की जानकारी ली और संधारित रिकार्ड का अवलोकन किया।ग्राम करौदी में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की डयू लिस्ट, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मैदानी स्तर पर घर- घर जाकर की जा रही एचबीएनसी एवं एचबीवायसी विजिट एवं एनसीडी कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली।
इस दौरान उपस्थित एएनएम, आशा एवं आशा सुपरवाईजर को राष्ट्रीय कार्यक्रमों का हेण्डएस ऑन का प्रशिक्षण दिया। क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर अच्छा कार्य करने पर उनकी सराहना की। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हीरापुर में 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत किए गए कार्यों, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता के साथ ग्राम में घर- घर भ्रमण कर हितग्राहियों को दी जारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता को मैदानी स्तर पर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांवरपाठा में एनसीडी कार्नर, अनमोल पोर्टल, संस्था की लैब, स्टोर कक्ष, गर्भवती महिलाओं में पायी जाने वाली एल्बुमिन शुगर जाँच के लिए प्रसव लेब व मिनी लैब का निरीक्षण कर संस्था में उपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ से जानकारी ली।
जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन सिंह एवं नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ. रिचा मिश्रा के साथ एनसीडी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीडी पोर्टल में डाटा एण्ट्री करने में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निदान किया। जिला क्षय अधिकारी नरसिंहपुर डॉ. विनय ठाकुर एवं उपस्थित कर्मचारियों ने जिले में 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया और संधारित रिकार्ड का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती भारती चौरसिया, जिला कम्यु्निटी मोबिलाईजर श्री मुकेश रघुवंशी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री विनोद प्रजापति, श्री हेमंत सोनी, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाईजर एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।