उपभोक्ता ने 34 दफा किया फोन, जेई ने ब्लैक लिस्ट में डाला नंबर, बरही में बिल जमा होने के बाद भी बत्ती गुल करने का मामला

बरही/कटनी, यशभारत। विद्युत विभाग की बिल वसूली को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। कहीं हंगामा हो रहा कहीं कोई खंभे में चढ़ रहा। बिल जमा होने के बाद भी बत्ती गुल रहने पर रेलवे कर्मचारी गया ने जेई द्वारिका प्रजापति को 34 दफा फोन लगाया तो उन्होंने जबाब देने की बजाय नंबर को ही ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। खबर के बाद आनन-फानन गया वंशकार व हनुमानगंज वासियों के घर 3 दिन बाद रोशन हुए। दरअसल वार्ड क्रमांक 3-4 हनुमानगंज की बिजली 4 दिन से गुल है। बिल जमा न होने पर कनेक्शन विच्छेद किया गया है, जिनके बिल जमा है, उनके घरों में भी बिजली गुल कर दी गई। यहां के रहवासी खासा परेशान है। गया वंशकार सहित अन्य रहवासियों का आरोप है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा है। उनका क्या कसूर है।
60 उपभोक्ताओं के बाकी है साढ़े 5 लाख
बिजली गुल के पीछे की आखिर वजह क्या है। इस बारे में जेई द्वारिका प्रजापति का कहना है कि बिजली कनेक्शन उस क्षेत्र का विच्छेद कराया गया है। हनुमानगंज क्षेत्र के 60 उपभोक्ताओं के साढ़े 5 लाख रुपए बिजली बिल जमा नहीं है। 90 फीसदी उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं है। कम से कम 50 फीसदी बिल जमा होने के बाद ही बिलजी आपूर्ति हो सकेगी। गया वंशकार की मानें तो मोहल्ले के करीब 100 ऐसे उपभोक्ता है, जिनके बिल जमा है, जबकि 60 उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया है। ऐसे में सभी की बत्ती गुल करना विद्युत विभाग की अंधरेगर्दी है। बहरहाल गया वंशकार सहित 4 घरों की बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बहाल कर दी गई। शेष उपभोक्ताओं को शुक्रवार को राहत देने आश्वस्त किया गया है।बरही/कटनी, यशभारत। विद्युत विभाग की बिल वसूली को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। कहीं हंगामा हो रहा कहीं कोई खंभे में चढ़ रहा। बिल जमा होने के बाद भी बत्ती गुल रहने पर रेलवे कर्मचारी गया ने जेई द्वारिका प्रजापति को 34 दफा फोन लगाया तो उन्होंने जबाब देने की बजाय नंबर को ही ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। खबर के बाद आनन-फानन गया वंशकार व हनुमानगंज वासियों के घर 3 दिन बाद रोशन हुए। दरअसल वार्ड क्रमांक 3-4 हनुमानगंज की बिजली 4 दिन से गुल है। बिल जमा न होने पर कनेक्शन विच्छेद किया गया है, जिनके बिल जमा है, उनके घरों में भी बिजली गुल कर दी गई। यहां के रहवासी खासा परेशान है। गया वंशकार सहित अन्य रहवासियों का आरोप है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा है। उनका क्या कसूर है।
60 उपभोक्ताओं के बाकी है साढ़े 5 लाख
बिजली गुल के पीछे की आखिर वजह क्या है। इस बारे में जेई द्वारिका प्रजापति का कहना है कि बिजली कनेक्शन उस क्षेत्र का विच्छेद कराया गया है। हनुमानगंज क्षेत्र के 60 उपभोक्ताओं के साढ़े 5 लाख रुपए बिजली बिल जमा नहीं है। 90 फीसदी उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं है। कम से कम 50 फीसदी बिल जमा होने के बाद ही बिलजी आपूर्ति हो सकेगी। गया वंशकार की मानें तो मोहल्ले के करीब 100 ऐसे उपभोक्ता है, जिनके बिल जमा है, जबकि 60 उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया है। ऐसे में सभी की बत्ती गुल करना विद्युत विभाग की अंधरेगर्दी है। बहरहाल गया वंशकार सहित 4 घरों की बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बहाल कर दी गई। शेष उपभोक्ताओं को शुक्रवार को राहत देने आश्वस्त किया गया है।
