उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आ रही थी नशे की खेप : पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा
पढ़ें पूरी कार्रवाई का सनसनीखेज खुलासा.....

रीवा| रीवा पुलिस ने एक बार फिर नशे की बड़ी खेप पकड़ी है मामले में कार सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है इनके द्वारा नशे की यह खेत उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट ले जाई जा रही थी यह पूरी कार्रवाई रीवा जिले की जनेह पुलिस द्वारा बीती शाम की गई है।
कार्रवाई को लेकर एएसपी विवेक लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनेह थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशे की एक खेप कार में छुपा कर जनेह थाना क्षेत्र के रास्ते सतना जिले के चित्रकूट ले जाई जा रही है जिसके बाद एसडीओपी त्यौथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में जनेह थाना प्रभारी ने अपने स्टॉप के साथ ग्राम खमरा के समीप घेराबंदी कर कार सहित तस्करों को पकड़ा है कार की ली गई तलाशी के दौरान 10 पेटियों में 1200 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की गई है|
वहीं पुलिस ने कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान रोहित दुबे और पंकज गुप्ता निवासी चित्रकूट के रूप में की गई है हम आपको बता दे पंकज गुप्ता पूर्व में भी रीवा शहर के चोरहटा थाने में नशीली कफ सिरप की तस्करी करते पकड़ा जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जेल से छुटा है जिसके बाद उसने एक बार फिर नशीली कफ सिरप का कारोबार शुरू कर दिया है पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य तस्करों के बारे में भी पूछताछ कर रही है|