जबलपुरमध्य प्रदेश
ईमानदारी जिन्दा है…सोने के जेवरातों से भरा बैग किया वापस, छलक आए आंसू

जबलपुर, यशभारत। ईमानदारी जिन्दा है…। थाना कोतवाली में जिसकी मिसाल पेश करते हुए एक युवक ने रोड में पड़ा हुआ सोने के जेवरातों से भरा बैग थाने में सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त को बैग जैसे ही सौंपा तो आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। यह समाज के प्रेरणा स्तंभ है।
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत पंकज बाजपेई के बैग में रखे हुए सोने के जेवर, 4 कंगन और 2 झाले गाड़ी से गिर गए थे। जिन्हें श्याम सोनी निवासी जबलपुर ने थाने पर लाकर प्रस्तुत किया जो थाना कोतवाली में आवेदक पंकज बाजपेई को वापस किए गए।