इंसाफ के सिपाही मंच होगा जनता की आवाज : सांसद तन्खा
जबलपुर यशभारत। इंसाफ के सिपाही मंच आने वाले समय में बनेगा जनता की आवाज का मंच ,ऐसी उम्मीद राज्यसभा सांसद विवेक के तन्खा ने अपने ट्वीट के माध्यम से जताई है।आज11मार्च को अपरान्ह दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के ख्याति नाम विधि वेत्ता कपिल सिब्बल की अगुवाई में बनने वाले मंच को लेकर श्री तन्खा ने कहा कि इस मंच के माध्यम से135 करोड़ जनता की आवाज को मुखर करने के लिए हजारों नागरिक साथी और सारथी बनेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भाजपा सरकार में देश में व्याप्त कथित अन्याय से लडऩे के लिए नए प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है। कपिल सिब्बल ने विपक्ष के सभी मुख्यमंत्रियों और नेताओं को उनका समर्थन करने की अपील की है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के इंसाफ के सिपाहीज् मंच की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें कई विपक्षी नेताओं का समर्थन मिला है. कपिल सिब्बल ने बताया कि वह इंसाफज् नाम से एक प्लेटफॉर्म और च्इंसाफ के सिपाही नाम से एक वेबसाइट लॉन्च करेंगे। कपिल सिब्बल ने बताया कि अपने इस प्लेटफॉर्म की मदद से वह लोगों की मदद करेंगे और वकीलों की मदद से अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आज 11 मार्च को दिल्ली में जंतर मंतर पर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह अपना विजन लोगों के सामने रखेंगे। सिब्बल ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को खुला आमंत्रण दिया है, जिनमें विपक्ष के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। कपिल सिब्बल ने विपक्षी मुख्यमंत्रियों से उनकी इस पहल में समर्थन मांगा। यह राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें वकील सबसे आगे होंगे। आरएसएस की शाखाएं अपनी विचारधारा हर जगह फैला रही हैं, जिससे अन्याय बढ़ रहा है। हम इससे भी लड़ेंगे। यह लोगों का प्लेटफॉर्म होगा।