जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
इंदौर से बड़ी खबर : 23 मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपनाया हिंदू धर्म

भोपाल यश भारत| इंदौर में 23 धर्म मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सनातन धर्म को वैदिक रीति नीति के अनुसार अपनाया है सभी धर्मावलंबियों का कहना है कि वह अपनी इच्छा से सनातन में घर वापसी कर रहे है|पूर्व में उनके पूर्वज किन्हीं कारण बस दूसरे धर्म में चले गए थे लेकिन अब वह पुनः अपने धर्म में वापस आ चुके हैं|
विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा के नेतृत्व मे लगभग 30 परिवारों की घर वापसी हुई है सभी ने मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाया।
इंदौर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं सभी परिवार।पूजन अर्चन में विहिप पदाधिकारी भी रहे मौजूद।