सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सोमवार को आयशा केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के 62 वर्षीय पिता गफ्फार खान और रेखा ठाकुर (36) की मौत हुई है। विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सीएसपी एन राजपूत ने दाे लाेगाें की माैत की पुष्टि की है।
पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्थित आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह ब्लास्ट हुआ है। जिस समय हादसा हुआ कुछ कर्मचारी भीतर काम कर रहे थे। अचानक जोरदार विस्फोट हुआ और अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद आग और धुएं का गुबार उठने लगा। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से फैली। हालांकि थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि भीतर वाले कमरे में दो लोग थे।
घटना पर सीएम ने जताया दुख
सीएम ने ट्वीट कर कहा- सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।