आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट हारी, एक पारी और 132 रन से टीम इंडिया ने हराया
ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट एक पारी और 132 रन से हार गया। । मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 91 रन पर 10 विकेट गंवा दिए हैं। । स्टीव स्मिथ और स्कॉट बोलैंड आखिरी विकेट के रूप में क्रीज थे।
नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में मार्नस लाबुशेन 17, डेविड वॉर्नर-एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। जडेजा को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
टॉड मर्फी (2 रन) को अक्षर पटेल ने रोहित के हाथों कैच कराया। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने पैट कमिंस (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (17 रन) को आउट किया।
रविचंद्रन अश्विन ने 31वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। उन्होंने एलेक्स कैरी (10 रन), पीटर हैंड्सकॉम्ब (6 रन), मैट रैनशॉ (2 रन), डेविड वॉर्नर (10 रन) और उस्मान ख्वाजा (5 रन) को आउट किया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। मेजबान टीम इंडिया को 223 रन की बढ़त हासिल हुई। अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जमाते हुए 120 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पैट कमिंस को दो और नॉथन लायन को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।