आराध्या ग्रुप में जीएसटी की लगाम अभी तक लगभग 1 करोड़ 92 लाख की रिकवरी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर जिले के रेत ठेकेदार आराध्या ग्रुप में सेंट्रल जीएसटी की छापामार कार्रवाई अभी तक जारी है। उसको लेकर अभी तक जीएसटी विभाग ने लगभग 1 करोड़ 92 लाख की रिकवरी निकाली है।
उल्लेखनिय है कि रेत की जीएसटी को लेकर कल दोपहर में जीएसटी के अधिकारियों ने आराध्या गु्रप के कार्यालय में छापा मारा था। बताया जाता है कि आराध्या ग्रुप द्वारा 5 प्रतिशत जीएसटी जमा की जा रही थी, जवकि जीएसटी विभाग का कहना है कि रेत पर 18 प्रतिशत जीएसटी जमा होनी थी। इसको लेकर चलती कार्रवाई का दायरा आज सुबह और भी बढ़ गया, सुबह-सुबह जीएसटी अधिकारियों ने आराध्या ग्रुप के शताब्दीपुरम् कार्यालय में भी पहुंच गई। जो जानकारी विभाग से मिली है उसके अनुसार अभी तक लगभग 1 करोड 92 लाख की रिकवरी निकाली गयी है। यह रकम और भी बढ़ सकती है। क्योंकि कार्रवाई अभी सतत जारी है। पूरी कार्रवाई के बाद ही अधिकृत जीएसटी की राशि सामने आएगी।