जबलपुरमध्य प्रदेश

आरपीएफ ने प्रसव पीड़ा से कराहती महिला यात्री को चिकित्सकीय सुविधा कराई उपलब्ध

जबलपुर, यश भारत। कोरोना वायरस की चुनौतियों के बावजूद पश्चिम मध्य रेल यात्रियों की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में तत्पर रही है। पमरे के रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री गाडिय़ों में सेवा प्रदान करके अपने कर्तव्यवनिष्ठा की भूमिका निभाई है।

जबलपुर मण्डल में आरपीएफ पोस्ट सागर के खुरई हाल्टिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा खुरई स्टेशन पर गाड़ी संख्या 08478 योगनगरी ऋ षिकेश से पुरी उत्कल स्पेशल ट्रेन के समय सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफ ार्म पर गस्त के दौरान कोच नंबर डी 2 के सीट नंबर 80 एवं 81 पर निज़ामुद्दीन से रायगढ़ यात्रा कर रहे सिकंदर ने अवगत कराया कि उसकी पत्नी की प्रसव पीड़ा अत्यधिक हो रही है। प्रधान आरक्षक द्वारा तत्काल कोच को अटैंड कर अन्य महिलाओं की मदद से महिला यात्री सविता को प्रसव कराने में चिकित्सीय सुविधा दी गई। ततपरता दिखाते हुए प्रधान आरक्षक द्वारा एम्बुलेंस 108 को सूचित किया गया और अग्रिम उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय खुरई में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिला अस्पताल द्वारा स्टेशन प्रबंधक खुरई को सूचित किया गया कि महिला यात्री सविता एवं बच्ची दोनों सकुशल है।
पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेल सुरक्षा बल की त्वरित कार्यवाही कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button