आरपीएफ आरक्षक ,पूर्व पार्षद, बिल्डर और न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने क्राइम ब्रांच बनकर जबलपुर के व्यापारी को लूटा

जबलपुर। खंडवा GRP पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश किया । जबलपुर निवासी व्यापारी मुंबई जाने के लिए वाराणसी एक्सप्रेस में सवार हुआ था । रास्ते में खंडवा से बुरहानपुर स्टेशन के बीच 4 बदमाश क्राइम के अफसर बनकर आए और बैग मे रखे रुपए नहीं देने पर व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी । बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए , पुलिस ने BJP नेता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । भोपाल रेल एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि , 22-23 अक्टूबर की रात को ट्रेन क्रमांक 02168 वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस में जबलपुर निवासी कृष्णकांत पिता गौतम प्रसाद पटेल ( 35 ) मुंबई के लिए यात्रा कर रहा था । इस दौरान रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर आने से पहले दो अज्ञात व्यक्ति आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया ।
भोपाल रेल एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि , 22-23 अक्टूबर की रात को ट्रेन क्रमांक 02168 वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस में जबलपुर निवासी कृष्णकांत पिता गौतम प्रसाद पटेल ( 35 ) मुंबई के लिए यात्रा कर रहा था । इस दौरान रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर आने से पहले दो अज्ञात व्यक्ति आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया । आधार कार्ड , टिकट लेकर जबरदस्ती बैग खुलवाया , जिसमें 5 लाख रुपए थे । रुपए नहीं देने पर व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी । ट्रेन के बाथरूम में ले जाकर डराया और साढ़े 3 लाख रुपए लिए मुंबई से वापस आने के बाद जबलपुर में अपने दोस्तों को बताया । उन्होंने जीआरपी थाना में शिकायत करने के बारे में समझाया । 24 अक्टूबर को जबलपुर में शिकायत की । थाना जीआरपी खंडवा में प्रकरण दर्ज किया गया ।
BJP नेता से लेकर पत्रकार और आरपीएफ जवान शामिल खंडवा GRP थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि , आरोपियों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी के लिए टीम बनाई । टीम ने मुखबिर सूचना , विवेचना एवं तकनीकी विश्लेषण करके नकली क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बनकर धोखाधड़ी करने वालों को पता लगाया । चार आरोपियों में जबलपुर में पदस्थ आरपीएफ आरक्षक संदीप तिवारी पिता चंद्रिका प्रसाद तिवारी , जबलपुर का बिल्डर सौरभ पिता वीरेंद्र शर्मा , साधना न्यूज का संभागीय ब्यूरो चीफ सचिन राव एवं पूर्व बीजेपी पार्षद नरेंद्र वर्मा शामिल था । सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।