आरक्षक ने लगाई फांसी , पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

जबलपुर यश भारत।डीआईजी आफिस में पदस्थ एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को आरक्षक घर पहुंचा और अपने कमरे चला गया। देर रात अचानक दरवाजा बाहर से लगाकर फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद जब मां ने देखा कि बेटा फांसी पर लटका हुआ है, उन्होंने तुरंत अपने परिवार को बताया ,जिसके बाद सभी लोग आए और फांसी से आरक्षक को उतारने के बाद रांझी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है मामला– सचिन कनौजिया जो कि डीआईजी आफिस में अनुकंपा नियुक्ति पदस्थ था रांझी स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने मां और भाई के साथ रहा करता था। रविवार कीशाम अपने घर पहुंचा और थोड़ी देर बाद सचिन ने चैन से फांसी लगा ली। जिसके बाद घर वाले सचिन को अस्पताल ले गए जहां सचिन को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।