आयुष्मान कार्ड अब बनना हुआ आसान, जबलपुर कलेक्टर एवं निगमायुक्त की पहल पर नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों और वार्डो में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड
जबलपुर कलेक्टर डॉं. इलैयराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सभी पात्र नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील
जबलपुर यश भारत। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कम आय वर्ग के नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड भी आसानी से बनाये जा रहे हैं।
आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा जबलपुर नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं वार्डो में आयुष्मान कार्ड विशेष काउंटर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इस संबंध में सहायक आयुक्त एवं योजना के नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने बताया कि आयुष्मान के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान करने के लिए सभी 16 संभागीय कार्यालयों एवं 79 वार्डो में विशेष काउंटर लगाकर कार्ड बनाने की व्यवस्था कराई गयी है।
उन्होंने बताया कि पात्र नागरिकों के द्वारा बड़ी संख्या में कार्ड बनवाये भी जा रहे हैं। सहायक आयुक्त श्रीमती जैन ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर एवं निगमायुक्त की सार्थक पहल से सभी को आसानी पूर्वक आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने शहर के सभी पात्र नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन की योजना का लाभ लेने अपील की है।
पात्र नागरिक जबलपुर नगर निगम के संभागीय कार्यालयों में पहुॅंचकर संभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर कार्यालयों एवं वार्डो में आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं।