आयरन मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड से डीजल चोरी : गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, चोरी का डीजल बेंचकर करते थे नशा

जबलपुर, यशभारत। थाना मझगवां अंतर्गत आयरन मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड से डीजल चोरी के प्रकरण में पुलिस ने गिरोह के 5 शातिर सदस्यों को दबोच लिया है। जो डीजल चोरी कर, बाजार में बेंचकर उन पैसों से नशा करते थे। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि मदनलाल केशरवानी उम्र 49 वर्ष निवासी लाल स्कूल के पास लार्डगंज ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेसर्स पैसेपिक आयरन मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ग्राम पाराखेड़ा सिहोरा में विशेष सुरक्षा गार्ड में सुपरवाईजर गार्ड के पद पर कार्यरत है। कुछ दिनों से उसे डीजल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। देर रात करीब 2.30 बजे जिस कमरे में डीजल रखा है उसमे से नरेन्द्र बर्मन निवासी उमरिया पान, गुलजार सलावन निवासी पिपरिया, राजकुमार निवासी उमरिया पान, शिवकुमार सलावन निवासी पिपरिया, लक्ष्मण सिंह हाथों में गुम्मा रखे भागते दिखे जिनका पीछा किया, लेकिन वह भाग गए। स्टाक में देखा तो लगभग 35 लीटर डीजल कम पाया गया । शिकायत पर पुलिस ने नरेन्द्र बर्मन, गुलजार, राजकुमार, शिवकुमार, लक्ष्मण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश करते हुए नरेन्द्र बर्मन, गुलजार, राजकुमार सहित शिवकुमार, लक्ष्मण सिहं को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।