आबकारी विभाग की कार्यवाही से शराब माफियाओ में मचा हड़कंप.. शराब का जखीरा जप्त…. पढ़ें सिलसिले बार पूरी खबर

ग्वालियर ।कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर मोहनपुर कंजर डेरा पर आबकारी बल द्वारा दबिश दी गयी l इसके बाद तलाशी लेने पर लगभग 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 1400 किलोग्राम गुड़ लहान जप्त किया गया * उक्त कार्यवाही में बरामद मदिरा एवं गुड़ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 148000 रु. है।
कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उसके बाद सिटी सेन्टर पर पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में कॉस्मो कैफे, टी डी आर कैफे, हैं टैग कैफे, द स्काई लाउंज, रेग्नर कैफे, होटल कॉन्फ्रेट में अवैध रूप से मदिरा सेवन करने वालो पर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह मीणा, श्री शिवा रघुवंशी, शुश्री सुचि जैन तथा आरक्षक संजय भदौरिया, सुनील सिंह , अशोक जाटव, प्रकाश साखबर, मातादीन धाकड़, नवल वर्मा, प्रदीप हिंडौनिया ,आकाश माहौर ,राहुल त्यागी,निधि पंत * का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_