आपस में भिड़े किन्नरों के गुट, मारपीट में कई को चोटें, कोतवाली में किया हंगामा

कटनी, यशभारत। सिविल लाइन स्थित गायत्री नगर पुलिया पर आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे किन्नरों के दो गुट भिड़ गए। दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। समूह में से यह भी आरोप लगाए गए कि दूसरे पक्ष में शामिल लोग किन्नर नहीं है। कोतवाली पहुंचे किन्नरों के समूह ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक पहले पक्ष में नंदनी, कशिश, मुस्कान और रीना शामिल थीं। दूसरे पक्ष में गंगा गुरु के नेतृत्व में नैना, राधा, रोशनी, मुकेश, प्रियंका समेत करीब 15 लोग मौजूद थे। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया। झड़प इतनी भयंकर थी कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के बाल तक काट दिए। इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत ले ली है। बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मारपीट में जिन्हें चोटें आई हैं उनका मुलाहिजा कराया गया है।


