आपसी समन्वय और उचित संवाद के साथ कार्य करते हुए शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ पात्रों हितग्राहियों को पहुंचाएं : कलेक्टर संदीप जी. आर.
जिला और पुलिस प्रशासन भी आपसी तालमेल के साथ करेंगे कार्य : एसपी विकास शाहवाल
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के नवागत कलेक्टर संदीप जी आर तथा नवागत एसपी विक्रम शाहवाल ने कलेक्टर कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ परिचय बैठक ली। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्टर कार्यालय में सभी अधिकारियों से परिचय लेते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी आपसी समन्वय और उचित संवाद के साथ कार्य करते हुए शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ पात्रों हितग्राहियों को पहुंचाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, समस्त एसडीएम व समस्त जिलाधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि हम सभी अपने कार्य और जिम्मेदारी को निभाने के लिए सकारात्मक रहें। अपने लक्ष्य चिन्हित करें और ऊर्जावान रहें। उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कहीं कोई अंतर्विभागीय समस्या आए तो उसका निराकरण तत्काल करें।
नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि शासन व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य करेंगे।
➡️जर्जर भवन को चिन्हित कर, करें कार्यवाही
कलेक्टर ने मुख्य रूप से एस डीएम, सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि कहीं भी कोई भी जर्जर भवन है तो उसे चिन्हित कर डिस्मेंटल करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी , महिला बाल विकास अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि के भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं तो उन पर शीघ्र कार्रवाई करें। तथा संबंधित को अन्यत्र संचालित करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी शासकीय भवन भी देखें। कहीं भी कोई भी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में तो नहीं है।
➡️शिक्षक समय से पहुंचे विद्यालय
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं प्राचार्य कक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने इसी प्रकार जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी भी समय पर खुलें और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भी समय के पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा आंगनवाड़ी केन्द्रों में समय पर पौष्टिक नाश्ता और खाना वितरित करें।
➡️गुड टच और बैड टच के संबंध में करें काउंसिल
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के संबंध में बताएं। इस संबंध में सही काउंसिलिंग कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी शिविर लगाकर भी जानकारी दी जाए।